जहानाबाद, अगस्त 3 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी बाजार में नाला निर्माण को लेकर की गई खुदाई लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। हालत यह है कि नाला निर्माण को लेकर की गई खुदाई में वर्षा का पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार निवासी धर्मेंद्र केसरवानी का कहना है कि संवेदक के द्वारा खुदाई कर दी गई लेकिन वहां पर सुरक्षा को लेकर समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इसका खनियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इधर कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गढे से निकला मिट्टी सड़क पर फैल गया है और लोगों को पैदल आने-जाने में भी परेशानी होती है। गौरतलब हो कि संवेदक के द्वारा आनंन- फानन में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया लेकिन मानक और व्यवस्था का पालन नहीं किए जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के यहां...