अमरोहा, सितम्बर 24 -- रहरा। अलीगढ़ मार्ग पर बना गढ़ा जानलेवा साबित हुआ। गड्ढे में बाइक गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेड़ा निवासी 30 वर्षीय सहदेव सिंह पुत्र स्व. छंगा सिंह मंगलवार शाम बाइक से अपनी सुसराल थाना आदमपुर के गांव भूवरा जा रहा था। रहरा भावली मोड़ पर अलीगढ़ मार्ग पर बने गड्ढे में उसकी तेज गति बाइक का अगला पहिया गिर गया। हादसे में सहदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीर आनन फानन में उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वह खेती किसानी की परिवार की गु...