नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में पतंगों और चीनी मांझे की बिक्री शुरू हो गई है। हर साल इन मांझों की वजह से हो रहीं घटनाओं के चलते दिल्ली पंचायत संघ ने सरकार से इन चीनी मांझों और प्लास्टिक पंतगों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। संघ ने पंचायत प्रमुखों के साथ बैठक कर अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे मांझों की बिक्री पर रोक लगाने में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया। दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि हर साल चीनी मांझे की वजह से बड़ी संख्या में न केवल घायल होते हैं, बल्कि कई बाइकर्स की जान भी जा रही है। बेजुबान पक्षियों के लिए भी यह मजबूत मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चीनी मांझे बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। सरकार और पुलिस को पता करना चाहिए कि ऐसे मांझे दि...