अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जमालपुर ओवरब्रिज पर मंगलवार को चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार की मुर्गा व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। मांझे से गर्दन कट गई। वह मुर्गा बेचकर स्कूटी से दुकान पर लौट रहा था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौलाना आजाद नगर निवासी सलमान (26) पुत्र एहसान की जमालपुर पुल के पास मुर्गे की दुकान है। परिवार में तीन बच्चे व पत्नी है। परिजनों के अनुसार मंगलवार को वह मुर्गा बेचकर स्कूटी से दुकान पर जा रहा था। जमालपुर ओवरब्रिज से उतरते ही चाइनीज मांझा गर्दन में फंस गया। उसने हाथ से गर्दन में फंसे मांझे को निकालने का प्रयास किया। जिससे हाथ की उंगली कट गई। कुछ ही देर में वह स्कूटी से सड़क पर गिर गया। गर्दन से खून बहता देख राहगीर एकत्रित हो गए। राहगीर गर्दन पर कपड़ा ...