गया, जुलाई 30 -- गाय और उसके बच्चे (बाछी) को संक्रामक जानलेवा बीमारी लंपी से बचाना है तो तुरंत बचाव के टीके लगवाएं। पशुपालन विभाग की ओर से गया जी ही नहीं मगध प्रमंडल भर में फ्री में लंपी बचाव के वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। पास के पशु अस्पताल जाकर टीके लगवा सकते हैं। 1962 नंबर पर डायल कर टीके की जरूरत की सूचना दे सकते हैं। केंद्र सरकार की नेशनल डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत प्रमंडल से सभी जिलों में 15 जुलाई से लेकर अगले माह तक विशेष स्पेशल ड्राइव चलाकर त्वचा रोग से बचाने के लिए टीके दिए जा रहे हैं। प्रमंडल भर में अभी तक करीब 11 लाख गाय व बाछी को टीके लगाए जा चुके हैं। गया में तीन लाख 74 हजार वैक्सीन दिए जा चुके हैं मगध प्रमंडल के लिए 15 लाख 13 हजार 700 लंपी वैक्सीन आए। पशुपालन मगध क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि...