श्रावस्ती, मई 26 -- समस्या -लाखों का बजट खर्च होने के बाद भी नहीं बनी नाली -बरसात के दिनों में और बढ़ जाती है लोगों की मुश्किलें जमुनहा, संवाददाता। बंधनीपुरवा गांव में मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। इससे ग्रामीणों के लिए कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। एक तरफ जहां ग्रामीणों को मुख्य मार्ग पर आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। गांवों में विकास की बदहाल सूरत देखनी हो तो जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिरझिरवा के मजरा बंधनी पुरवा गांव चले जाइए। इस गांव में लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सरकार हर साल ग्राम पंचायत के विकास के लिए लाखों का बजट जारी करती है लेकिन यहां एक नाली तक का निर्माण नहीं कराया गया है। नाली न होने से गांव क...