मोतिहारी, नवम्बर 6 -- अरेराज। सोमेश्वरनाथ मंदिर अरेराज को मुख्य मार्ग मोतिहारी के धर्मदास पोखरा के समीप से सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज को जोड़ने वाली सड़क जर्जर होकर जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस सड़क में इतनी कीचड़ है कि पैदल भी चलना दुश्वार है। लोग गिरते पड़ते इस सड़क से होकर गुजरने को विवश हैं। गोविन्दगंज क्षेत्र अंतर्गत इस सड़क की सुधि आजतक किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं ली है। चुनाव को लेकर अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोक लुभावन वादे के साथ सभी दल के प्रत्याशी जोर आजमाइश करने में जुटे हैं, लेकिन अबतक अति महत्वपूर्ण दो किलोमीटर की यह सड़क जनप्रतिनिधियों को नजरों से ओझल है। अरेराज ग्रामवासियों के अतिरिक्त इस सड़क से सालों भर बाबा सोमेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों का भी आना जाना लगा रहता है। ग्रामीणों को कौन कहे ...