हाजीपुर, सितम्बर 23 -- 30 दिनों से जर्जर सड़क पर है भारी जलजमाव कायम, नाला व सड़क का फर्क मिटा सोमवार को नाला में गिरा बाइक सवार, स्थानीय लोगों ने बचाई जान मोहल्ले वासियों ने कहा नहीं सुन रहे जनप्रतिनिधि व नगर परिषद हाजीपुर। निज संवाददाता नगर के पासवान चौक से मड़ई जाने वाली मुख्य सड़क पर रामप्रसाद चौक पास क्षतिग्रस्त सड़क और भारी जलजमाव की समस्या झेल रहे मोहल्ले वासियों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। खतरनाक व जानलेवा बनी सड़क पर बांस बल्ला लगा कर परिचालन पूरी तहर ठप कर दिया। प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। बताया गया कि जिला प्रशासन और नगर परिषद से शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की गई थी। जिसका कोई प्रभाव नहीं रहा। मोहल्लेवासियों ने समस्या के निदान नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को...