देवघर, जून 22 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल डाकबंगला से सामपुर मोड़ तक मुख्य सड़क जानलेवा बनी है। उबड़ खबड़ सड़क में जल जमाव होने से गर्भवती महिला, बीमार मरीज और छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पूर्व मुखिया शिवलाल किस्कू बताते हैं करीब एक वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के समय सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई थी। तब ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन चुनाव के बाद सड़क निर्माण कार्य ठप हो गया। वर्तमान में दर्जनों गांव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन को पूरे मामले से ग्रामीणों ने अवगत कराया है। मंत्री ने सड़क निर्माण का एस्टीमेट रिवाइज कर कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया है...