संवाददाता, जुलाई 4 -- यूपी के बांदा में एक महिला को उसके पति ने छिपकर गुटखा खाते हुए पकड़ लिया। पत्नी को गुटखा खाने पर पति ने फटकारा तो उसने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी। 2019 में उसकी शादी हुई थी और वह पहले से ही गुटखा खाने की आदी थी। अब यही गुटखा खाने की लत जानलेवा बन गई और गुटखा छोड़ने की जगह पत्नी ने आत्महत्या ही कर ली। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुरवा गांव निवासी 28 वर्षीया शिवदेवी ने बुधवार शाम कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद पति सम्राट घर पहुंचा तो पत्नी को लटकता देख चीख निकल पड़ी। उसकी चीख सुनकर तभी भाभी रामादेवी और शिवदेवी की बड़ी बहन भी कमरे में पहुंच गईं। आनन-फानन में फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी ...