नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- रोजी रोटी की आस में खगड़िया से चंडीगढ़ जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर सोमवार को यूपी में मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के शिकार युवक की पहचान बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी राजेंद्र उर्फ राजो ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र छोटू ठाकुर के रूप में की गई है। परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और मां का बुरा हाल है। घटना सोमवार की अहले सुबह पांच बजे के करीब यूपी के सहारनपुर -रूड़की रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। सूचना पर परिजन शव को लाने के लिए घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर गए हैं। जानकारी के मुताबिक घटना के शिकार युवक शनिवार को घर से कमाने के लिए चंडीगढ़ के लिए निकला था। रविवार को वह सहरसा में जनसाधारण एक्सप्रेस पकड़कर गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी क्रम में सहारनपुर के रूड़की के ...