बागपत, जनवरी 15 -- बागपत। जानलेवा ठंड ने जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है। सुबह से दोपहर तक कोहरे का चादर और कडाके की ढंड से जहां जिंदगी थम सी जाती है वहीं धूप खिलने के बाद जन-जीवन पटरी पर लौटता नजर आता है। जब तक सूरज निकला रहता है चहल पहल भी बनी रहती है और धूप खत्म होने के बाद सब सुनसान होने लगता है। अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 05 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई, जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। चालकों ने दुर्घटना से बचने के लिए उनकी स्पीड पर ब्रेक लगाए रखे। हालांकि सुबह 11 बजे मौसम साफ हो गया और सूर्य देव ने अपने दर्शन दिए। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप भी तेज होती गई, लेकिन इस बीच सुबह से ही सर्द हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर में तो ठंडी हवा और तेज हो गईं। सर्द ...