आगरा, जून 28 -- सोरों के बदरिया में आसरा आवासीय परिसर में 25 जून की रात को भरभराकर गिरी टंकी के निर्माण में जमकर भ्रष्टचार हुआ। निर्माण की धनराशि में घोटाला हुआ। टंकी में घटिया सामग्री लगाई गई। डूडा के परियोजना निदेशक ने निर्माणकर्ता ठेकेदार, सीएण्ड डीएस जल निगम परियोजना प्रबंधक व स्थानिय अभियंता के खिलाफ संबंधित धाराओं में सोरों कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में यह लोग दोषी पाए गए हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डुडा) के परियोजना निदेशक सुभाषवीर राजपूत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, आसरा आवास योजना के तहत नगर पालिका परिषद सोरों में 252 आवास की 14.11 करोड़ की परियोजना वित्तीय वर्ष 2014-15 में स्वीकृत हुई थी। निर्माण के लिए शासन से सीएण्ड डीएस जल निगम, यूनिट अलीगढ़ को कार्यदायी संस्था नामित किया गया था। सं...