मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में जलजमाव जानलेवा हो चुका है। पिछले साल हुए हादसे के बाद भी निगम नहीं चेता। नतीजतन अनहोनी की पुनरावृत्ति ने पूरे शहरवासियों को झकझोर दिया है। बीते 13 महीने में जलजमाव ने तीन बच्चों की जिंदगी लील ली है। वार्ड-46 के रामबाग रोड के आदर्श नगर में रविवार को दो बच्चों की डूबने से जान चली गई। पिछले साल 10 सितंबर को वार्ड-33 के बसवारी टोला में जलजमाव में मासूम सूफियान की डूबकर मौत हुई थी। हालांकि, सालभर बाद भी वहां के हालात जस के तस बने हुए हैं। वार्ड पार्षद शबनम आरा के मुताबिक कई बार निगम को कहने के बावजूद जलनिकासी का इंतजाम नहीं हो सका है। टोला के मो. अंजार व अफसाना ने बताया कि बीते 24 घंटे की बारिश में कमर तक पानी भरा है। वहीं, बसवारी टोला से सटे जकरिया कॉलोनी के सेक्टर चार (एक) में घरों...