गौरीगंज, अक्टूबर 29 -- शुकुल बाजार। संवाददाता कस्बे के हैदरगढ़ मार्ग से प्राचीन हनुमान मंदिर तक जाने वाली बदहाल सड़क लोगों की परेशानी का कारण बन चुकी है। यह सड़क जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है। रोजाना इसी रास्ते से सैकड़ों बच्चे और कर्मचारी गुजरते हैं। लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर जिम्मेदार विभागों की चुप्पी साध रखी है जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है। इस मार्ग पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, पशु चिकित्सालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, उप डाकघर और दो निजी इंटर कॉलेज स्थित हैं। यह सड़क ब्लॉक मुख्यालय को भी जोड़ती है। मगर हालत यह है कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क कभी दुरुस्त नहीं की गई। जानकारी के अनुसार सड़क की जिम्मेदारी यूपीसीडा और पीडब्ल्यूडी विभाग के ...