शाहजहांपुर, मई 24 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। 29 मई से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार तथा संभावित हड़ताल के दृष्टिगत जिले में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में एक बैठक की गई। बैठक में विद्युत विभाग अधिकारियों, नगर पालिकाओं के ईओ एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए गए।डीएम ने कहा कि शासन द्वारा राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार लागू करने के क्रम में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के निजीकरण का सैद्धांतिक निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के विरोध में कुछ कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रदर्शन, विरोध सभाएं एवं कार्य बहिष्कार की योजना बनाई गई है, जोकि ...