दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली के धौला कुआं कार हादसे को लेकर बुधवार को हुई सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत पर घटना की जानकारी जानबूझकर देरी से देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा कि गगनप्रीत ने जानबूझकर पुलिस को घटना की जानकारी देने में देरी की। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि गगनप्रीत ने पीड़ित को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराकर "गोल्डन आवर ट्रॉमा केयर" का कीमती समय बर्बाद किया। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी और पुलिस से सीसीटीवी फुटेज पेश करने के लिए कहा। अतिरिक्त पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल श्रीवास्तव ने पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गर्ग के सामने मक्कड़ की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कोर्ट को नूलाइफ हॉस्पिटल की वेबसाइट दिखाते हुए कहा, "इस अस्पताल में 20% छूट मिल...