हापुड़, नवम्बर 11 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला सेगे वाला निवासी अनिल कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व उनकी पोती परि घर के बाहर खेल रही थी। तभी वहीं पड़ोस में रहने वाले युवक ने उनकी पोती के बाइक से टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पोती घायल हो गई, जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में पोती की गंभीर दशा को देखकर मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मेरठ के अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...