एटा, सितम्बर 2 -- जलेसर में पकड़ी गई बोगस फर्मो को रिफंड करने में जीएसटी के अधिकारियों की मिली भगत सामने आई है। अधिकारी मिलकर बोगस फर्मों को रिफंड देते रहे। इस में जीएसटी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हाल में जलेसर में कंपनियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच का दायरा बढ़ने पर अन्य जीएसटी अधिकारी भी फंस गए हैं। राज्य कर अधिकारी खंड प्रथम अरुण कुमार ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कार्यालय में पंजीकृत फर्म में श्री श्याम एण्टरप्राइजेज, जलेसर, मैसर्स श्रृष्टि एंटरप्राइजेज जलेसर, मैसर्स ओन आर्टीफिसियल जलेसर, मैसर्स निधि एंटरप्राइजेज जलेसर तथा जैन एंटरप्राइजेज जलेसर ने बोगस फर्जी प्रपत्रों के आधार पर आईटीसी क्लेम करते हुए रिफंड का आवेदन किया। इन्हें राज्य कर विभाग से 2 करोड़ 57 लाख 21 हजार 297 रूपये का रिफंड...