नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय महिला टीम ने आखिरकार आईसीसी टूर्नामेंट का सूखा खत्म कर लिया। रविवार देर रात नवी मुंबई में महिला एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में उसने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। विश्व विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद बताया कि किस चीज ने उन्हें प्रेरित किया कि शेफाली वर्मा से गेंदबाजी कराई जाए जिन्होंने इससे पहले अपने पूरे वनडे करियर में सिर्फ 14 ओवर फेंकी थीं। कौर ने कहा कि उन्हें महसूस हो रहा था कि आज शेफाली का दिन है। बल्लेबाजी में कमाल करने वाली वर्मा को गेंद थमाना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। उन्हें गेंदबाजी देने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'जब लौरा वोलवार्ट और सुने लुस बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं तो मैंने शेफाली को देखा। उसने जैसी बल्लेबाजी की थी तो मुझे पता था कि आज उसका दिन है। वह...