देवघर, फरवरी 21 -- देवघर, प्रतिनिधि जानकी देवी हत्याकांड के 96 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। हलांकि पुलिस आरोपी को की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। रोज मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद भी मामले का उद्भेदन नहीं हो रहा है। गुरुवार को टेक्निकल टीम की सहयोग से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संदिग्ध ने मामले के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पाया है। लेकिन पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए संदिग्ध का मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के लिए टेक्निकल को भेजा गया है। बता दें कि 32 वर्षीया जानकी देवी की हत्या 15 फरवरी को शहर के नंदन पहाड़ के समीप देवघर-दुमका रेल लाईन तारा मंडल के पीछे गला रेतकर शरीर के अन्य हिस्से में चाकू घोंपकर कर दी गयी थी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना के एक दिन बाद घटना स्थन के प...