देवघर, फरवरी 18 -- देवघर, प्रतिनिधि जानकी देवी हत्याकांड में नगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महिला के परिवार से मोबाइल नंबर लेकर उसकी जांच शुरू कर रही है। महिला के हत्या के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया। मामले की जांच के लिए दुमका से डॉग स्क्वायड टीम मंगवायी गयी। उसके माध्यम से मामले की जांच पड़ताल की गई। हालांकि डॉग स्क्वायड टीम मामले के बारे में कुछ खास जानकारी जुटा नहीं पायी। सोमवार को पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नंदन पहाड़ के पास अवस्थित एक दुकान में लगे एचडी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने टावर चौक से लेकर नंदन पहाड़ के बीच चौक-चौराहे में लगे 6 सीसीटीवी कैमरे का फुटज जब्त किया है। जांच टेक्निकल टीम कर रही है। सूत्रों के अनुसार...