गढ़वा, नवम्बर 6 -- गढ़वा। जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन के टीम ने गुरुवार को सदर प्रखंड के भदुआ और तुलबुला गांव में पहुंचकर आदिम जनजाति कोरवा परहिया के लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया। विवाह फाउंडेशन के सचिव रितेश तिवारी उर्फ महाकाल तिवारी ने लोगों से मिलकर बाल विवाह और भ्रूण हत्या, गरीब बेटियों की शादी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में 21 बहन बेटियों की शादी बाबा खोहर नाथ मंदिर में कराई जाएगी। उसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। विभिन्न स्थितियों में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...