गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत रमना प्रखंड के गम्हरिया पंचायत भवन में सोमवार को जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन की टीम के सदस्यों न ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत लोगों को बाल विवाह, भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों की जानकारी दी गई। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करना था। फाउंडेशन के सचिव रितेश तिवारी उर्फ महाकाल तिवारी ने ग्रामीणों से सीधी बातचीत करते हुए संस्था के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन का लक्ष्य समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर एक संवेदनशील और समानता पर आधारित समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जिले के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग बाल विवाह, भ्रूण हत्या और दहेज जैसी सामाजिक ...