मेरठ, सितम्बर 25 -- जिमखाना मैदान बुधवार को भगवान श्री राम के जयकारों से गूंज गया। प्रभु राम और सीता के विवाह के मंचन के बाद जानकी विदाई का मंचन देख श्रद्धालु भावुक हो गए। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के तत्वावधान में शहर रामलीला कमेटी द्वारा जिमखाना मैदान में रामलीला का मंचन किया गया। मंचन का उद्घाटन अमित बंसल, पूजन आलोक सर्राफ ने किया। भगवान राम और माता सीता के विवाह की भव्य झांकी से वातावरण आलौकिक हो उठा। जानकी विदाई के दौरान राजा जनक का अश्रुपूर्ण संवाद और डोलियों का भावुक दृश्य देख दर्शक भावविभोर हो गए। अयोध्या लौटकर राजा दशरथ ने गुरु वशिष्ठ से अपनी अभिलाषा प्रकट की कि राम को युवराज बनाया जाए। वहीं मंथरा ने कैकयी की बुद्धि फेर दी। कैकयी के कोप भवन में जाने और राजा दशरथ का मनुहार करना, कैकयी का कठोर वरदान मांगने के मंचन देख सन्नाटा छा ...