पटना, अगस्त 8 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य सीता मंदिर का निर्माण न केवल बिहार, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का अद्वितीय अवसर है। आने वाले वर्षों में पुनौराधाम भारत की आस्था और संस्कृति का अभिनव केंद्र बिंदु बनकर उभरेगा। मंदिर के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को नई दिशा और पहचान मिलेगी, साथ ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इससे आने वाली पीढ़ियां अपनी सांस्कृतिक जड़ों और विरासत से और अधिक गहराई से जुड़ेगी और पुनौराधाम विश्व पटल पर आस्था का आलोक स्तंभ बनकर चमकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...