दरभंगा, जुलाई 30 -- बेनीपुर। जगत जननी जानकी मां सीता की भव्य मंदिर का पुनौराधाम में होने वाले 8 अगस्त को आधारशिला के मौके पर प्रदेश के सभी मंदिरों एवं धर्मस्थान और घरों पर दीपोत्सव मनाने की बात कही गई। बेनीपुर प्रखंड के पोहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर में 28 जुलाई की देर शाम में अति पिछड़ा विभाग के काबिना मंत्री हरि सहनी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर के बाद मिथिलांचल के सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जगत जननी मां सीता की भव्य मंदिर का आधारशिला कार्यक्रम 8 अगस्त को आयोजित होने वाली है। मंत्री ने कहा कि केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है। इसका आधारशिला गृह मंत्री करेंगे। इसे उत्सव के रूप में पूरे राज्य में मनाया जाएगा। दीपोत्सव मनाने के लिए मिथिलांचल के लोग आतुर ...