दरभंगा, अगस्त 8 -- दरभंगा। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अश्वनी यादव ने कहा कि अयोध्या में राम जी का भव्य मंदिर बनने के बाद पुनौरा धाम में भी भव्य जानकी मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ होना मिथिलावासियों के लिए गौरव की बात है। एनडीए सरकार द्वारा मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने के लिए यह ऐतिहासिक कदम साबित होगा। हायाघाट विस क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेगा दरभंगा : मन्ना दरभंगा। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने कहा कि पुनौराधाम में जानकी मंदिर के आधारशिला कार्यक्रम में दरभंगा जिले के हजारों कार्यकर्ता एवं साधु-संत शामिल होंगे। हमें विश्वास है कि यह महत्वाकांक्षी योजना मिथिला और बिहार में आस्था संग...