जमशेदपुर, मई 7 -- मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से जानकी नवमी समारोह मंगलवार को मनाया गया। विद्यापति परिसर गोलमुरी में कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता से हुई। इनमें मिथिला की महिलाओं ने अहिबातलक पातिल(घड़े में जलता दीया) एवं बटसावित्रीक डाला(बटसावित्री का डाला) सजाने में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। माता जानकी जी पर प्रश्नोत्तरी का भी महिलाओं ने बेहतरीन जवाब दिया। दीपोत्सव के तहत सभी महिलाओं ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया। परिषद के प्रवक्ता राजेश कुमार झा के मुताबिक, पारंपरिक भगवती गीत ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जैप डीएसपी अरुणा मिश्रा एवं उद्योपति एवं समाज सेविका ऊषा रानी झा एवं सुशीला झा उपस्थित थीं। दोनो अतिथियों ने जानकी नवमी के महत्व पर अपने विचारों को रखा। प...