मोतिहारी, मई 7 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता । देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में जनक दुलारी माता सीता का अवतरण दिवस बड़े भक्ति भाव के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के आरंभ में दोपहर होते ही पुजारी सुधीर पांडेय ने मंदिर का पट खोलकर उपस्थित श्रद्धालुओं को फूलों से सुसज्जित रामदरबार का दर्शन कराया गया ।पूजा अर्चना के बाद जयकारे के बीच आरती हुई। कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार ने बताया कि माता सीता राजा जनक की पुत्री थी, इसलिए उनको जानकी के नाम से जाना जाता है । माता सीता अपने त्याग एवं समर्पण के लिए पूजनीय है। आश्रम सेवक रंजीत कुमार ने बताया कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को सीता नवमी जानकी जयंती के दिन भगवान राम माता सीता की उपासना करने से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं । इस शुभ दिन माता सीता की पूजा प्रभु श्री राम के साथ जो भी भक्त पूजन करते ...