अयोध्या, मई 7 -- जनकदुलारी सुकुमारी..' की स्तुति के साथ जानकी नवमी के पर्व पर मंगल वार को राम मंदिर व कनकभवन सहित वैष्णव मंदिरों में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ जनकनंदिनी माता जानकी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राम मंदिर में रामलला सहित उनके अनुजों को नवीन पीताम्बरी बाने में सुसज्जित किया गया। इसके पहले अभिषेक के साथ पूजन हुआ। पुनः मध्याह्न में 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। राम मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव कहते हैं कि समय के साथ भगवान का प्रत्येक उत्सव पूरी भव्यता से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी मंदिर निर्माणाधीन अवस्था में होने के कारण उत्सव की भव्यता नहीं हो पा रही है बल्कि अनुष्ठानात्मक प्रक्रिया के माध्यम से विधान को पूरा किया जा रहा है। उधर राम मंदिर में मंगलवार को दिन के मुताबिक लाल परिधान धारण कराया जात...