मधुबनी, मई 7 -- मधवापुर। जानकी नवमी के मौके पर सीमावर्ती नेपाल के मलिबारा कुटी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के रंग बरसते देखे गये। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मठाधीश भरतशरण जी महाराज ने सभी बेटियों को सीता के जीवन का आदर्श अपनाने की बात कही। ताकि, मिथिला की बेटियां अपने ससुराल में एक कुशल बहू, पत्नी, भाभी, जेठानी और मां की भूमिका में सीता जैसी खड़ी उतर सके। संतों ने बधाई, सोहर और मंगल गीतों के माध्यम से बेटी के जन्म पर उत्सव मनाने का संदेश दिया। महोत्सव के दूसरे चरण में श्रीरामजानकी की डोली के साथ संतों ने भक्तों के साथ शोभायात्रा निकाली। भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों की नगर परिक्रमा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...