सीतामढ़ी, मई 5 -- सीतामढ़ी। जानकी नवमी के अवसर पर जानकी स्थान स्थित जानकी मंदिर प्रांगण में श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैनर तले छह मई से 11 मई तक 6 दिवसीय वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.संजय कुमार वर्मा, ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार, महासिचव सुवंश राय, सह प्रभारी राम हृदय उर्फ मोहन, अमित गोल्डी, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय कुमार पप्पू , कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार बबलू , डॉ. अविनाश सिंह व डॉ. अमित वर्मा ने बताया कि जानकी नवमी के अवसर पर 6 मई की सुबह जानकी मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ विशाल व दव्यि निशान शोभा यात्रा निकाला जाएगा। शोभा यात्रा वापस आने के बाद दोपहर 12:59 बजे मंदिर में महाआरती के साथ आनंदमय वातावरण में माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया ...