अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। जानकी घाट अयोध्या धाम में 12 से 18 नवंबर तक सात दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है। जानकी घाट स्थित रामायणम आश्रम मैदान में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से और सेन्टर आफ टेक्नोलाजी एण्ड इण्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर अमेठी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। गांधी शिल्प बाजार में जगदीशपुर से पधारे हस शिल्पी, जगदीशपुर के नागरा के जूते, असम के केन क्राफ्ट, गोमूत्र एवं गोबर से बने उत्पाद, पिंकी झा द्वारा निर्मित मिथिला की प्रसिद्ध पेंटिंग ,तमिलनाडु की इमीटेशन ज्वेलरी, पोटरी उत्पाद बनारसी साड़ी, भदोही के बने कारपेट, अमेठी के मूंज उत्पाद, काशीपुर नैनीताल से ऊनी कोट, हैंडलूम उत्पाद, टेडी वियर आज की जबरदस्त बिक्री हो रही है। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद...