मधुबनी, जुलाई 5 -- खजौली (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर खजौली रेलवे स्टेशन से दक्षिण आउटर सिंगल के पास शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बिजली का स्टे इंसुलेटर व ब्राईकेट इंसुलेटर टूट गया। इस दौरान जानकी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इस तरह बड़ा हादसा टल गया। स्टे इंसुलेटर व ब्राईकेट इंसुलेटर टूटने से जयनगर-मधुबनी रेलखंड पर 3:40 घंटे तक परिचालन बाधित रहा। इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी मची रही। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि दो कौए की लड़ाई में रेलवे के बिजली तार में शॉर्ट-सर्किट से स्टे व ब्राईकेट इंसुलेटर टूटकर नीचे गिर गया। इसी दौरान जानकी एक्सप्रेस गुजर रही थी। लोको पायटल आशीष कुमार ने स्टे इंसुलेटर व ब्राईकेट इंसुलेटर टूटते देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्र...