कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। वीर बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में शुक्रवार को भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की सहायक अध्यापिका शालिनी सिंह ने वीर बाल दिवस मनाये जाने व इसके महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के ज्ञान दीवार पर वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में वीर बालकों की आकर्षक पेंटिंग बनाई गई। यह पेंटिंग उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रही। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने साहस, बलिदान और देशभक्ति के प्रतीक वीर बालकों को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...