लखनऊ, अगस्त 21 -- जानकीपुरम में संक्रामक रोग फैल गया है। 50 से अधिक लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं। हालत गंभीर होने पर आठ मरीजों को बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कुछ मरीजों को जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग इलाके में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को इलाज मुहैया करा रहा है। स्थानीय लोगों ने दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराई है। जानकीपुरम सेक्टर सात में निवासी फैयाज को उल्टी-दस्त शुरू हुआ। इससे पहले परिवारीजन कुछ समय आते अन्य सदस्य बीमारी की जद में आ गए। देखते-देखते आस-पास के कई लोगों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की। आनन-फानन परिवारीजन बीमार सदस्यों को लेकर आस-पास की क्लीनिक व अस्पतालों में लेकर पहुंचे। इलाज के बावजूद हालत गंभीर होने लगी। कुछ मरीज बीकेटी स्थित साढ़ामऊ राम सागर मिश्र हॉस...