लखनऊ, अगस्त 31 -- फोटो -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डायरिया प्रभावित जानकीपुरम का लिया हाल -स्थानीय लोगों ने जलकल और नगर निगम अफसरों के दावों की पोल खोली लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। डायरिया प्रभावित जानकीपुरम इलाके का रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जायजा लिया। नगर निगम और जलकल विभाग के अफसरों के दावों की स्थानीय लोगों ने पोल खोल दी। स्थानीय लोगों ने टंकी से टपकता पानी दिखाया। टूटी टंकी देखकर डिप्टी सीएम ने हैरानी जाहिर की। उसमें लगी काई दिखाई। कचरे से चोक नालियां देख डिप्टी सीएम ने अफसरों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक इलाके में उल्टी-दस्त का प्रकोप रहेगा, चिकित्सा शिविर जारी रहेगा। मरीजों को एक भी दवा बाहर से न लिखी जाए। 20 अगस्त से जानकीपुरम में डायरिया का प्रकोप है। अब तक दो डायरिया पीड़ितों की मौत हो चुकी...