लखनऊ, जून 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मानसून में जानकीपुरम के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं। ऐसे में इस बार बारिश से पूर्व नालों से लेकर नालियों तक की सफाई कार्य का जायजा लेने जलकल जीएम निकले। उनके साथ कार्यदायी संस्था के निदेशक भी थे। जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह और सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने देखा कि डिसिल्टिंग का कार्य अब तक कितना हुआ। मौके पर मशीनों से हो रही सीवर मैनहोल सफाई को भी परखा। राजेश मठपाल ने अधिकारियों को बताया कि सीवर की सफाई के लिए सुपर सकर, जेटिंग मशीन, और हाइड्रोलिक ग्रैबर जैसी उन्नत मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही मैनहोल की सफाई हो रही है। जीएम कुलदीप सिंह ने जोनल अधिकारियों और सुपरवाइज़रों को डिसिल्टिंग का कार्य मानसून आने से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...