लखनऊ, अगस्त 27 -- नौ मरीजों ने चिकित्सा शिविर में कराया इलाज संक्रामक रोग न थमने से इलाके में दहशत लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। जानकीपुरम में संक्रामक रोग का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी दो संक्रामक रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया। कई मरीजों का अभी भी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नौ मरीज इलाके में लगाए गए शिविर में इलाज के लिए पहुंचे। इलाके में दहशत अब तक जानकीपुरम सेक्टर-7 में 100 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त और बुखार की चपेट में आ चुके हैं। मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी दो मरीजों को भर्ती कराया गया। जानकीपुरम सेक्टर-6 निवासी सीमा (48) को जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में परिवारीजनों ने भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने महिला को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। वही सेक्टर-3 का रहने वाला आदिल 20...