लखनऊ, अगस्त 30 -- जानकीपुरम में डायरिया फैला है। इसकी वजह दूषित पानी मिली है। ऐसे में शुक्रवार की दोपहर अचानक महापौर सुषमा खर्कवाल जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-7 का निरीक्षण करने पहुंचीं। मौके पर पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, सीएमओ और जीएम जलकल भी मौजूद थे। यहां पहुंचने के बाद महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को सुना। लोगों ने साफ-सफाई, नालियों की स्थिति और पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा। महापौर ने कहा कि नागरिकों की सेहत और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान माननीय महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि क्षेत्र में साफ-सफाई की व...