लखनऊ, अगस्त 28 -- जानकीपुरम में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को डायरिया से पीड़ित 12 मरीज जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने ओपीडी में मरीज को देखकर घर भेज दिया। दो मरीजों को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा लाया गया। दोनों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया गया। दो मरीजों की मौत और संक्रामक रोग बढ़ने के बाद अफसरों की नींद टूटी। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एडी लखनऊ मंडल डॉ. जीपी गुप्ता ने मामले की जांच शुरू कर दी। अपनी देख-रेख में पानी के नमूने एकत्र कराए। जानकीपुरम में दो मरीजों की मौत व 100 से अधिक बीमारों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी है। अफसर कागजों में डायरिया प्रभावित इलाकों में राहत कार्य पहुंचा रहे हैं। यही वजह है कि अभी तक इलाके में बीमारी काबू में न...