लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, संवाददाता। जानकीपुरम विस्तार स्थित ट्रॉमा सेंटर में सुविधाएं बढ़ाने की मांग जानकीपुरम विस्तार सयुंक्त कल्याण महासमिति ने की है। महासमिति के महासचिव विनय कृष्ण पांडेय का कहना है कि ट्रॉमा में विशेषज्ञ डॉक्टर और कम से कम 50 बेड का संचालन शुरू किया जाए। ट्रॉमा में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक रोजाना 200 से अधिक लोग आते हैं। यहां न तो जनरेटर की उचित व्यवस्था है, न ही पार्किंग। शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। कर्मचारी और डॉक्टरों को आए दिन बीकेटी साढ़ामऊ आरएसएम अस्पताल में बुला लिया जाता है। इससे यहां आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है। आरएसएम अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा का कहना है कि पीने के पानी के लिए वॉटर कूलर लगवाया गया है। एक्सरे की जांच शुरू करवाई गई है। मरीजों और तीमारदारों के लिए लगातार ...