लखनऊ, मई 26 -- जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में अब मरीजों के ऑपरेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। पहले ओटी शुरू न होने से यहां के मरीजों को डॉक्टर दूसरे सरकारी अस्पताल रेफर कर देते थे। ट्रॉमा प्रशासन का दावा है कि मरीजों की सुविधा के लिए दो विभागों में ओटी शुरू की गई है। दोनों विभाग में तीन-तीन मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। आने वाले दिनों में नए विभागों की ओटी भी शुरू कर दी जाएंगी। जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी पिछले साल सितंबर में शुरू की गई थी। ट्रॉमा में 20 बेड पर मरीजों की भर्ती की जा रही है। यहां पर इमरजेंसी मेडिकल अफसर समेत सात डॉक्टर तैनात हैं। इनमें बेहोशी, आर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी समेत अन्य एमबीबीएस डॉक्टर हैं। पहले ट्रॉमा सेंटर में ओपीडी का संचालन हो रहा था। मरीजों को डे केयर की सुविधा मिल रही थी। रात में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा ...