लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जे विस्तार में स्थित सरगम अपार्टमेंट को नवगठित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को गुरुवार को हैंडओवर कर दिया है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर हैंडओवर पत्र सौंपा। एलडीए के उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि सरगम अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2019 में पूर्ण हुआ था। सात टावर वाले इस अपार्टमेंट में 2, 3 और 4 बीएचके के कुल 720 फ्लैट हैं। निर्माण के बाद से अब तक अनुरक्षण का कार्य एलडीए कर रहा था। उपाध्यक्ष के निर्देश पर अब यह जिम्मेदारी आरडब्ल्यूए को सौंपी गई है। हैंडओवर के अंतर्गत आरडब्ल्यूए को कॉर्पस फंड के रूप में 50 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा गया, साथ ही 5 करोड़ रुपये की एफडीआर भी प्रदान की जाएगी। आरडब्ल्यूए के ...