लखनऊ, अगस्त 19 -- जब तक नहीं सुधरेंगी सुविधाएं नहीं देंगे टैक्स जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति का फैसला लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नगर निगम के खिलाफ जानकीपुरम संयुक्त कल्याण महासमिति ने बड़ा ऐलान किया है। कहा है कि जब तक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक यहां के निवासी हाउस टैक्स जमा नहीं करेंगे। महासमिति ने महापौर सुषमा खर्कवाल को लिखे पत्र में कहा कि नगर निगम ने अचानक बिना किसी पूर्व संवाद के हाउस टैक्स कैम्प लगाया। इसे निवासियों के साथ छल और जनभावनाओं की अनदेखी करार दिया है। महासमिति ने स्पष्ट कर दिया है कि जनहित में नगर निगम के वायदों के पूरा न होने तक क्षेत्र में पूर्ण असहयोग आंदोलन चलेगा। महासमिति की प्रमुख मांगे -हर सेक्टर में नियमित सफाई और घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। -क्षेत्र में ...