लखनऊ, दिसम्बर 28 -- जानकीपुरम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जलकल ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से 2.46 करोड़ और मांगा है। एलडीए जलकल को पहले ही 11.22 करोड़ रुपए दे चुका है। जलकल ने कार्यों के लिए शेष 246.49 लाख की धनराशि के तत्काल भुगतान की मांग की है। विभाग का कहना है कि बजट की कमी के कारण कार्यदायी संस्थाओं का भुगतान रुक गया है, जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है। जानकीपुरम योजना के सेक्टर जे और सेक्टर जे विस्तार में पाइपलाइन, सीवर लाइन और नलकूपों का हस्तांतरण इसी वर्ष 29 मार्च को प्राधिकरण द्वारा जलकल विभाग को किया गया था। इस हस्तांतरण के समय जलकल विभाग ने कुल 1445.69 लाख रुपये का आगणन प्रस्तुत किया था। इसके सापेक्ष प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने 1369.40 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी। दस्तावेजों के अनुसार, प्राधिकरण ने पहली किस्त...