लखनऊ, जून 28 -- एलडीए प्रवर्तन टीमों ने शनिवार को गुड़म्बा और जानकीपुरम में अवैध रूप से बनाए जा रहे रो हाउस सील कर दिए। साथ ही गोसाईंगंज और काकोरी में सात अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दीं। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि गोसाईंगंज के खुजौली उदवतखेड़ा में कार्रवाई की गई। नरेन्द्र सिंह यादव व अन्य यहां करीब पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करा रहे थे। वहीं, राकेश सिंह ने उदवतखेड़ा में लगभग पांच और देवारी में दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी बनानी शुरू कर दी थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम ने ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि करन, ज्ञानी, मोहम्मद वसीम व अन्य काकोरी में अवैध निर्माण करा रहे थे। मौंदा में पानी क...