लखनऊ, फरवरी 27 -- राजधानी में गुरुवार को जानकीपुरम, बांसमंडी, राजाजीपुरम, गोमतीनगर, आशियाना सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। लेसा आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर पोल व तारों को बदलेगा। इस दौरान शहर की करीब दो लाख आबादी प्रभावित रहेगी। जानकीपुरम सेक्टर-7, 8, 9, आयुष विहार, भगवती विहार, जानकीपुरम सेक्टर-आई, मड़ियांव गांव, शिव विहार, अलीशा नगर, सेक्टर-आई में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। जीटीआई और यूपीआईएल उपकेंद्र के गणेशगंज, मोतीनगर, निवाजखेड़ा और टैक्सी स्टैंड में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। राजाजीपुरम ई-ब्लॉक, एफ-ब्लॉक, शीला गार्डन, राज गार्डन, मोहान रोड, सरीपुरा, शेखपुर हबीबपुर, अमन विहार, किशोर विहार, संजय होटल, मल्हपुर पुलिया, सोना भट्ठा, बेगम बाग, खिन्नी चौराहा, पत्थर कट्टा, मोहन भोग, सेक्टर-11, स...