लखनऊ, अगस्त 21 -- राजधानी में गुरुवार को जानकीपुरम, पुरनिया, बंगला बाजार, अहिबरनपुर, गोमतीनगर सहित कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इस दौरान ट्रांसफार्मर व फीडर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे करीब डेढ़ लाख आबादी प्रभावित रहेगी। लेसा के इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के अंतर्गत गौशाला व जानकीपुरम-प्रथम फीडर की बिजली सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगी। इससे ई-2, बी-2, सी-2, डी-2 सेक्टर-एफ, सेक्टर-जी, सेक्टर-एफ, सेक्टर-आई, भारत पेट्रोलियम, ज्ञान दूध डेरी सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। पुरनिया उपकेंद्र के सेक्टर-एच, सेक्टर-ए पलटन छावनी, रामलीला मैदान के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। बंगला बाजार उपकेंद्र के सेक्टर-एच में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र के शिवलोक और घना का पु...